दिल्ली-यूपी में आज भी गरज के साथ हो सकती है बरसात

नईदिल्ली

आज  का मौसम 26 जुलाई 2024: देशभर के अधिकांश हिस्सों में फिर से मॉनसूनी बारिश शुरू हो गई है। जिसकी वजह से दिल्ली-NCR के लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो वहीं महाराष्ट्र और गुजरात में पानी का सैलाब आ गया है। दोनों राज्यों में हुई भारी बारिश की वजह से कई सड़कें जलमग्न हो गई हैं। वहीं काफी इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। राजधानी दिल्ली में भी इन दिनों मौसम कूल बना हुआ है। आए दिन हो रही बारिश की वजह से तापमान में भी कमी आई है। आइए जानते हैं आज कैसा रहेगा देशभर का मौसम?

दिल्ली में रविवार तक बारिश का पूर्वानुमान

दिल्ली में बारिश का दौर शुरू हो गया है। जिसकी वजह से राजधानी के लोगों को उमस से थोड़ी राहत मिली है। इसके साथ ही तापमान में भी थोड़ी गिरावट आई है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आने वाले रविवार तक बारिश होने की संभावना है। ऐसे में आने वाले तीन दिन दिल्ली में बारिशमय होने वाले हैं। वहीं दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। ऐसे में आने वीकेंड पर अगर आप घूमने का प्लान कर रहे हैं तो घर से छतरी लेकर जरूर निकले क्योंकि IMD के अनुसार आने वाले तीन दिनों तक कभी भी बारिश हो सकती है।

आज  आपके शहर का कैसा रहेगा तापमान?

 

शहर न्यूनतम तापमान (°C) अधिकतम तापमान (°C)
दिल्ली 27 35
नोएडा 27 36
गाजियाबाद 26 35
पटना 29 36
लखनऊ 28 35
जयपुर 26 33
भोपाल 24 29
मुंबई 25 28
अहमदाबाद 27 33
जम्मू 26 33

 

उत्तर प्रदेश में भी झमाझम हो रही बारिश

मौसम विभाग ने पहले ही यूपी में बारिश का पूर्वानुमान जारी कर दिया था। जिसके अनुसार आज भी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। IMD के अनुसार इस सप्ताह में बचे हुए दिनों में यानी 28 जुलाई तक यूपी के अधिकांश शहरों में भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जगहों पर बिजली गिरने की भी संभावना है।

उत्तराखंड में बारिश का येलो अलर्ट

देवभूमि उत्तराखंड में भी लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर में बारिश का यलो अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं कुछ जिले ऐसे ही भी हैं, जहां बारिश सामान्य से कम आंकी गई है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले चार से पांच दिनों तक पूरे उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। IMD के एक अधिकारी ने कहा कि जून के मुकाबले जुलाई में अच्छी बारिश देखी जा रही है। कुछ जिलों को छोड़कर प्रतिदिन प्रदेश में सामान्य बारिश हो रही है।उन्होंने बताया कि प्रदेश में आने वाले सप्ताह में ओवरऑल सामान्य बारिश होने की संभावना है। कुछ जिले देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, चमोली, पौड़ी में मूसलाधार बारिश होने की आशंका है।

गुजरात-मुंबई में बारिश से हाल बेहाल

गुजरात और महाराष्ट्र में बारिश आफत बनकर गिर रही है। मूसलाधार बारिश की वजह से पूरा जनजीवन ठप पड़ गया है। पुणे में सड़कें नदियों में तब्दील हो गई हैं। बता दें कि महाराष्ट्र के कई जिलों मे आसमान से गिर रही आफत की बूंदों से लोग बेहाल हो गए हैं। सबसे ज्यादा गढ़चिरौली, पुणे, ठाणे, बीड में बारिश की वजह से हालात काफी ज्यादा खराब हो गए हैं। कुछ ऐसा ही हाल गुजरात का भी है। वहां पर भी आनंद, वडोदरा, भरूच, नवसारी, छोटाऊदेपुर, सूरत के कई इलाकों में पांच इंच से अधिक बारिश हुई। जिसकी वजह से कई इलाकों में बाढ़ आ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button