कलेक्टर ने कार्य न करने वाले पटवारियों को दी चेतावनी कहा राजस्व अभियान के कार्य अविलम्ब पूरे करें.

कलेक्टर ने कार्य न करने वाले पटवारियों को दी चेतावनी कहा राजस्व अभियान के कार्य अविलम्ब पूरे करें.

राजस्व प्रकरणों का निर्धारित समय में कराए निराकरण :- कलेक्टर

कलेक्टर ने तहसील कार्यालय जयसिंहनगर का निरीक्षण कर ली बैठक

शहडोल
कलेक्टर श्री तरुण भटनागर ने आज  तहसील जयसिंहनगर  कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्व महा अभियान में समस्त राजस्व प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता के साथ कराया जाए। उन्होंने उन विभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देश दिए कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण हेतु पटवारी व अन्य राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दें तथा कार्यों की निरंतर मॉनीटरिंग भी करें। उन्होंने कहा कि 31 अगस्त तक चलाए जा रहे राजस्व महा अभियान में नामांतरण, नक्शा तरमीम, बटांकन, अभिलेख दुरूस्ती जैसे अन्य राजस्व प्रकरणों का निराकरण सर्वाेच्च प्राथमिकता के साथ कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कोई भी राजस्व प्रकरण लंबित न रहे यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा की निराकृत प्रकरणों में आवेदक के हस्ताक्षर, तिथि व निराकृत प्रकरणों की सूचना भी आवेदको को दे।
कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान राजस्व महा अभियान में किये गए नामांतरण, सीमाकंन, अभिलेख दुरूस्ती, नक्शा तरमीम, ई- केवाईसी, बटंवारे, नक्शा तरमीम के लंबित हल्केवार जानकारी, आरसीएमएस पोर्टल, बी-1 का वाचन जैसे राजस्व प्रकरणों के संबंध में तहसीलदार जयसिंहनगर से जानकारी प्राप्त।

    बैठक में कलेक्टर ने पटवारियों व राजस्व अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा की राजस्व महा अभियान में शत प्रतिशत राजस्व प्रकरणों का निराकरण करना सुनिश्चित करें अन्यथा कार्यवाही की जाएगी । उन्होंने कहा की  बेहतर कार्य करने वाले राजस्व अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा। कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों के  निराकरण बेहतर न होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि 9 अगस्त तक विवादित रहित सभी प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता के साथ कराए। उन्होंने कहा कि सभी पटवारी अपने मुख्यालय में ही रहे तथा लोगों से बातचीत करें और प्रकरणों का निराकरण कराए। उन्होंने कहा कि समग्र ई केवाईसी 15 अगस्त तक पूर्ण कराए। कलेक्टर ने तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को निर्देश दिए की राजस्व महा अभियान के तहत प्रकरणों के किए गए निराकरण की स्थिति की सतत रूप से मॉनिटरिंग करें।
 साथ ही कलेक्टर  ने बैठक में पटवारियों को निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण तत्काल कराना सुनिश्चित करें।

  इस अवसर में अनुविभागीय  अधिकारी राजस्व जयसिंहनगर श्रीमती प्रगति वर्मा, तहसीलदार श्रीमती सुषमा धुर्वे सहित अन्य राजस्व अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button