KGF में होगी अजित कुमार की एंट्री? ‘टॉक्‍स‍िक’ यश का नया लुक रिलीज़

मुंबई

साउथ के 'रॉकिंग स्टार' यश की KGF 3 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। डायरेक्टर प्रशांत नील की इस फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस फ्रेंचाइजी में अब अजित कुमार की एंट्री हो रही है। यानी फिल्म में तगड़ा ट्विस्ट आने वाला है। ये भी कहा जा रहा है कि गरुड़ा और अधीरा के बाद अब अजित विलेन की कमान संभालने आ रहे हैं। दूसरी तरफ यश का नया लुक वायरल हो रहा है, जोकि उनकी 'टॉक्सिक' फिल्म का है।

अजित कुमार ने हाल ही में डायरेक्टर प्रशांत नील से मुलाकात की थी। कहा जा रहा है कि दोनों ने दो फिल्मों पर काम करने की संभावना पर चर्चा की। डीटी नेक्स्ट की रिपोर्ट के अनुसार, पहली फिल्म एक स्टैंड अलोन फिल्म हो सकती है, जबकि दूसरी यश की 'केजीएफ' की दुनिया से जुड़ सकती है। हालांकि, इन प्रोजेक्ट्स को शुरू होने में कम से कम एक साल लगेगा। इन दोनों फिल्मों का निर्माण होम्बले फिल्म्स के विजय किरागंदूर कर सकते हैं।

'वलीमाई' एक्टर इस समय मगिज थिरुमेनी के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'विदा मुयार्ची' की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह फिल्म दिवाली 2024 पर सिनेमाघरों में आ सकती है। 'विदा मुयार्ची' के बाद वो फिल्म निर्माता आदिक रविचंद्रन की 'गुड बैड अग्ली' की शूटिंग शुरू करेंगे। प्रशांत नील से अजित की मुलाकात तब हुई, जब वो 'विदा मुयार्ची' की शूटिंग से ब्रेक पर थे। खबर है कि प्रशांत ने अजित से तीन साल का समय मांगा है।

रिपोर्ट में कहा गया है, 'वो पहले 'एके 64 के लिए काम कर सकते हैं। ये एक स्टैंडअलोन प्रोजेक्ट होगा। ये 2025 में फ्लोर पर आएगी और 2026 में रिलीज होगी। उनका दूसरा प्रोजेक्ट, जो उनकी 65वीं या 66वीं फिल्म हो सकती है, 'केजीएफ 3' की लीड-अप होगी। दूसरी फिल्म का क्लाइमेक्स 'केजीएफ 3' की ओर ले जाएगा और अजीत का किरदार प्रशांत नील के सिनेमैटिक यूनिवर्स में सबसे बड़ा माना जा रहा है।' मालूम हो कि 'केजीएफ' में यश, श्रीनिधि शेट्टी थे। इस फिल्म के विलेन गरुड़ा थे। पार्ट 2 में रवीना टंडन ने रामिका सेन और संजय दत्त ने अधीरा का किरदार निभाया था। इस सीक्वल में विलेन अधीरा था। अब कहा जा रहा है कि तीसरे पार्ट में अजित कुमार विलेन बन सकते हैं।

अगले साल रिलीज होगी KGF 3
अगर सबकुछ ठीक रहा तो यश और अजित 'KGF 3' में स्क्रीन शेयर कर सकते हैं, जो अगले साल थिएटर्स में रिलीज हो सकती है। इस समय प्रशांत नील के पास 'सलार 2' और जूनियर एनटीआर के साथ एक फिल्म है, जिसका टाइटल अभी तय नहीं किया गया है।

'रॉकी भाई' के टॉक्सिक लुक ने मचाई तबाही
दूसरी तरफ 'रॉकी भाई' यानी यश के नए लुक ने सोशल मीडिया पर तबाही मचा दी है। बताया जा रहा है कि उनका ये लुक उनकी अगली फिल्म 'टॉक्सिक' के लिए है। इस फिल्म के डायरेक्टर गीतू मोहनदास हैं। फिल्म का निर्माण चल रहा है। इस लुक को लेकर सेलिब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट एलेक्स विजयकांत ने कहा, 'जब मैंने स्क्रिप्ट सुनी तो मुझे लगा कि इस रोल के लिए छोटा हेयरस्टाइल परफेक्ट होगा।'

अगले साल रिलीज होगी एक्शन मूवी 'टॉक्सिक'
ये फिल्म 1950 से 1970 के दशक के बीच की ड्रग माफिया की एक कहानी है। इस एक्शन मूवी का ऐलान पिछले साल किया गया था और ये 10 अप्रैल 2025 को दस्तक देगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button