Sensex ने लगाया 500 अंकों का गोता, ये 5 शेयर बिखरे

मुंबई

देश में कल पेश होने वाले आम बजट (Budget 2024) से ऐन पहले शेयर बाजार (Stock Market) में उथल-पुथल देखने को मिल रहा है. सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) मार्केट ओपन होने के साथ ही 500 अंक का गोता लगाया, लेकिन उसके बाद तेज रिकवरी देखने को मिल रही है. सुबह 10.15 बजे सेंसेक्स 70 अंक बढ़कर कारोबार कर रहा था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 100 अंक से ज्यादा फिसलकर खुला, लेकिन निफ्टी भी अब ग्रीन जोन में कारोबार कर रहा है. गौरतलब है कि कल 23 जुलाई 2024 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) संसद में बजट पेश करेंगी.

खुलने के बाद अगले ही पल भारी गिरावट
सोमवार को शेयर बाजार की खराब शुरुआत हुआ. BSE Sensex अपने पिछले बाद 80,604.65 के स्तर से 200 अंक टूटकर 80,408.90 के लेवल पर कारोबार शुरू किया और अगले पांच मिनट में ही ये 500 अंक फिसलकर 80,103.77 के लेवल पर पहुंच गया. सेंसेक्स की तरह ही NSE Nifty भी लाल निशान पर खुला और अपने पिछले बंद 24,530.90 की तुलना में इसने 24,445.75 के लेवल पर ट्रेड शुरू किया और अगले ही पल 147.50 अंक की गिरावट लेकर 24,383.40 के लेवल पर पहुंच गया.

इन 5 शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट
सोमवार को शेयर बाजार में गिरावट के बीच जो शेयर सबसे ज्यादा टूटे, उनमें लार्ज कैप कंपनियों में शामिल Kotat Bank Share 3.52% की गिरावट के साथ 1757 रुपये पर आ गया, तो वहीं एशिया के सबसे अमीर मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस का शेयर (Reliance Share) 2.01% फिसलकर 3047 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.

मिडकैप कंपनियों में शामिल टाटा ग्रुप (Tata Group) की AC बनाने वाली कंपनी वोल्टास का शेयर भी बुरी तरह टूटा. Voltas Share 2.44% गिरकर 1442 रुपये पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा स्मालकैप कंपनियों में शामिल KSoves Share 8.31% और Kirlpnu Share 7.32% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था.

कल पेश होगा देश का बजट
कल 23 जुलाई 2024 को देश का बजट (Budget 2024) पेश किया जाएगा. ये मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट होगा. इस साल संपन्न हुए लोकसभा चुनावों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार बनी सरकार के बजट से लोगों को इस बार खासी उम्मीदें हैं.

देश की पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री के रूप में निर्मला सीतारमण अपने कार्यकाल का ये लगातार सालवां बजट करते हुए इतिहास रचने जा रही हैं. इससे पहले आज सोमवार को संसद में सरकार देश का इकोनॉमिक सर्वे पेश करेंगी, जो देश की फाइनेंशियल हेल्थ की तस्वीर पेश करेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button