देश भक्ति जन सेवा की शपथ लेने वाले पुलिस कर्मी की धोखाधड़ी ने उड़ाई गरीब की नींद

चार साल पहले गरीब से खरीदी जमीन की अब तक नहीं मिली राशि, तीन लाख पचास हजार का चेक हुआ बॉउंस

जयसिंहनगर (जनकल्याण मेल) देशभक्ति औऱ जनसेवा की शपथ लेने वाले पुलिस विभाग के कर्मचारीयों पर आम जनमानस बड़ी सरलता से विश्वास करता है देश प्रदेश मे न्याय व्यवस्था की बहाली मे इनका बड़ा योगदान होता है l आमतौर पर अन्याय से जुडी विपरीत परिस्थितियो से जूझने वाला हर व्यक्ति न्याय के लिए सबसे पहले पुलिस विभाग के इन्ही कर्मचारियों से मदद की गुहार लगता है l लेकिन देश भक्ती जनसेवा की शपथ लेने वाला कोई सेवा निर्वित्त कर्मी ज़ब अन्याय औऱ धोखाधड़ी के रास्ते पर निकलता है तो ऐसे मे कही ना कही आमजन मानस के भरोसे को गहरा आघात होता है l कुछ ऐसा ही नया मामला शहडोल जिले के जयसिंहनगर मे भी देखने को मिला जहाँ एक गरीब व्यक्ति ने पैसो की आवश्यकता होने पर सेवा निर्वित्त पुलिस कर्मी पर यकीन कर लिखापढ़ी कराकर सेवा निर्वित्त पुलिस कर्मी के बेटे के नाम अपनी जमीन बेच दी लेकिन आज चार साल बाद भी उक्त जमीन का विक्रय मूल्य गरीब को नहीं मिला यहां तक की क्रेता पक्ष द्वारा दिया गया बैंक चेक भी बैंक मे लगाने पर खाते मे राशि के ना होने की वजह से अमान्य होकर बाउंस हो गया l
*ये हैँ मामला*
शपथ पत्र से प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस विभाग से सेवा निर्वित्त कर्मी अभय राज सिँह परिहार आयु 63 वर्ष पिता स्व. सिपाही सिंह निवासी ग्राम बाढ़सागर तहसील ब्योहारी जिला शहडोल के द्वारा अनूपपुर मे दिनांक 21/09/2020 को शपथ पत्र मे उल्लेख किया था की अपने पुत्र कुश सिंह के नाम से भूमि ग्राम घूरवासिन के भूमि स्वामी विनोद तिवारी से चार एकड़ भूमि क्रय किया है विक्रय प्रतिफल की राशि छ लाख पचास हजार रूपये है जिसमे से दो लाख रूपये जरिये भारतीय स्टेट बैंक की चेक क्र 320321 के माध्यम से विक्रय दिनांक को भुगतान होगा तथा शेष राशि एक लाख रूपये बचत खाता संख्या 11504140773 से जारी चेक क्र 320322 के माध्यम से भुगतान होगा तथा 350000 रूपये चेक क्र 320323 के माध्यम से भुगतान होगा l शपथ कर्ता सेवा निर्वित्त पुलिस विभाग अनूपपुर से दिनांक 31/07/2020 को हुआ है जिसमे शपथ करता को सेवा निर्वित्त पश्चात् विभाग से मिलने वाली कोई भी राशि अभी प्राप्त नहीं हुई है शपथ करता विभाग से राशि प्राप्त करने के लिए प्रयासरत है जैसे राशि प्रार्थी को विभाग से उक्त खाते मे प्राप्त होती है तो तुरंत ही विक्रेता एक सप्ताह के भीतर उक्त दोनों चेक के माध्यम से राशि प्राप्त करने का हकदार होजायेगा l
चार साल बाद भी नहीं मिली विक्रेता को भूमि की राशि
गौरतलब है की भूमि विक्रय हेतु शपथ पत्र जो की दिनांक 21/09/2020 को क्रेता अभयराज सिँह परिहार के द्वारा विक्रेता पक्ष को दिया गया था उक्त दिनांक के लगभग चार साल बाद भी अब तक अभयराज सिंह द्वारा शपथ पत्र मे निर्धारित शर्तो का उल्लंघ्न करते हुए आज दिनांक तक भूमि के विक्रय हेतु निर्धारित पूर्ण राशि विक्रेता पक्ष को नहीं दी l विनोद तिवारी द्वारा बार बार राशि मागने पर कई कारण बताते हुए मामले को टरकाने का प्रयास किया गया l
अभयराज का दिया चेक बैंक मे हुआ बाउंस
भूमि के विक्रय के दौरान भूमि की राशि के भुगतान हेतु क्रेता पक्ष अभयराज सिँह परिहार द्वारा विक्रेता पक्ष विनोद तिवारी को रूपये तीन लाख पचास हजार का चेक शपथ पत्र मे उल्लेख करते हुए विक्रेता पक्ष को दिया था लेकिन राशि के भुगतान के ना होने पर विनोद तिवारी द्वारा चेक को भारतीय स्टेट बैंक की शाखा जयसिंहनगर मे राशि के आहरण हेतु जमा कराया गया जिस पर चेक जारी करता बैंक के बचत खाते मे पर्याप्त राशि के ना होने के कारण चेक बाउंस हो गया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button