तेज रफ्तार मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पुलिया में गिरा

दुर्घटना में चार लोगों की मौत, तीन गंभीर घायल

गुना [जनकल्याण मेल] जिले के म्याना थानांतर्गत सोमवार तडक़े 3:30 बजे एक तेज रफ्तार मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे जा गिरा। इस भीषण एक्सीडेंट में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन की हालत गंभीर है। घटना म्याना कस्बे से महज आधा किमी दूर हुई। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर म्याना पुलिस बल पहुंचा। यहां बचाव कार्य चलाकर सभी घायलों एवं मृतकों को ट्रक से निकाला। प्राप्त जानकारी के दुर्घटना में हादसे में विष्णु (32) पुत्र रामपाल, मीर (30) पुत्र चौखेलाल, विकास (35) और रणबीर (25) पुत्र नत्थूसिंह की मौत हो गई। शाहरुख, अशोक, नवाब समेत चार गंभीर घायल हैं। जानकारी के अनुसार मिनी ट्रक कानपुर से कर्नाटक जा रहा था। जिसमें आधा दर्जन के करीब मजदूर, ड्राइवर और क्लीनर थे। पुलिस के अनुसार संभवत: ड्राइवर को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ है। ट्रक डिवाइडर को तोड़ते हुए पुलिया से नीचे गिरा। 3 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, 1 ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मजदूर अपना सामान भी साथ में ले जा रहे थे। इधर मृतकों और घायलों के परिवार वालों को सूचना दे दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मिनी आयशर ट्रक क्रमांक यूपी 33 टी 4653 कानपुर से कर्नाटक की ओर जा रहा था। ट्रक में ड्राइवर और क्लीनर सहित कुल आठ लोग सवार थे। ट्रक में 6 लोग कानपुर के भुवनीपुर से बैठे थे, जो कानपुर से ब्यावरा आ रहे थे। ये सभी लोग ब्यावरा के आसपास रेडिमेड कपड़े बेचने का काम करते थे। ये सभी लोग रात करीब 10 बजे के आसपास ट्रक में बैठे थे। लेकिन मंजिल तक पहुंचने से पहले ही ये लोग हादसे का शिकार हो गए। रात करीब 3:30 बजे के आसपास म्याना के नजदीक हाइवे पर ट्रक पुलिया से टकराकर नीचे गिर गया जिसके नीचे दबने से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ड्राइवर और क्लीनर सहित चार लोग घायल हैं। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची म्याना थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा। वहीं मृतकों के शवों को भी बाहर निकालकर पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। ड्राइवर और क्लीनर को ग्वालियर रेफर किया गया है। वहीं दो घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। ट्रक में सवार सभी लोग बंजारा समाज के थे। ऐसे में पुलिस ने कानपुर क्षेत्र के बंजारा समाज के लोगों को सूचित किया गया। जिसके बाद समाज के कई लोग अस्पताल में पहुंच गए। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button