ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के नाम टी20 इंटरनेशनल में एक शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज, बॉलर्स ने कटाई नाक
![](https://jankalyanmail.com/wp-content/uploads/2024/02/new-780x470.jpg)
नई दिल्ली
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के नाम टी20 इंटरनेशनल में एक ऐसा शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया है, जो कोई और टीम कभी नहीं तोड़ना चाहेगी। टी20 इंटरनेशनल में पहली बार किसी टीम ने लगातार चार मैचों में 200 से ज्यादा रन लुटाए हैं। हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने तीनों मैचों में 200 से ज्यादा रन दिए थे, वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ आज से शुरू हुई तीन मैचों की सीरीज के पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने 215 रन खर्च डाले। वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में आठ विकेट पर 202 रन, दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 9 विकेट पर 207 रन और तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में छह विकेट पर 220 रन बनाए थे।
वेस्टइंडीज के खिलाफ हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया था। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप इस साल अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाना है। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जिस तरह से इस फॉर्मेट में धुनाई हो रही है, वह मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन के लिए कहीं से भी शुभ संकेत नहीं हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन में खेले जा रहे मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जाम्पा और ग्लेन मैक्सवेल के साथ-साथ पैट कमिंस की भी जमकर धुनाई हुई।
मिचेल स्टार्क ने चार ओवर में 39 रन, जोश हेजलवुड ने चार ओवर में 36 रन, मैक्सवेल ने दो ओवर में 32 रन, पैट कमिंस ने चार ओवर में 43 रन, मिचेल मार्श ने तीन ओवर में 21 रन और एडम जाम्पा ने तीन ओवर में 42 रन लुटाए। विकेट इनमें से स्टार्क, कमिंस और मार्श के खाते में ही गया। तीनों ने एक-एक विकेट लिया। न्यूजीलैंड की ओर से डेवोन कॉनवे ने 63, जबकि रचिन रविंद्र ने 68 रनों का योगदान दिया।