इंदौर की देशी विदेशी शराब दुकाने 1509 करोड़ मैं होना है नीलामी
इंदौर – जिले की 173 देसी-विदेशी शराब दुकानों को आगामी वित्त वर्ष के लिए नीलाम किया जा रहा है और नई आबकारी नीति में 15 प्रतिशत अधिक दर पर ये दुकानें चलाने की अनुमति दी जाएगी। 64 समूहों में जिले की ये दुकानें नीलाम की जाना है, जिसका आरक्षित मूल्य 1509 करोड़ से भी अधिक तय किया गया है। अभी तक आबकारी विभाग को 43 समूहों में शामिल 119 दुकानों के लिए 1035 करोड़ से अधिक के प्रस्ताव मिल चुके हैं और शेष 54 दुकानें, जो कि 21 समूह में है, उनका मूल्य 474 करोड़ से अधिक है, उसके लिए अब लॉटरी के जरिए निष्पादन की प्रक्रिया शुरू की गई है। अगर 75 प्रतिशत प्रस्ताव नहीं मिलते हैं तो फिर ई-टेंडर के जरिए इन सभी दुकानों की नीलामी करना पड़ेगी। फिलहाल तो 43 समूहों पर ही 15 फीसदी वृद्धि के ये प्रस्ताव मिले हैं।
अब बचे समूहों के लिए 19 से 22 फरवरी तक लॉटरी आवेदन की प्रक्रिया चलेगी। जो दुकानें नीलामी से शेष रहीं उनमें योजना क्रमांक 54, एमआईजी, मालवा मिल, पिपल्यापाला, अग्रसेन चौराहा, महू नाका, एमजी रोड, जीपीओ, राजमोहल्ला, पलसीकर, पलासिया, जवाहर मार्ग, मांगलिया से लेकर चोरल, खुड़ैल, मानपुर की दुकानें बची हैं।