“मोदी के मन मैं बसे MP MP के मन मैं मोदी”
प्रदेश मैं जनजातीय महाकुंभ का विशाल आयोजन. राजस्थान और गुजरात से भी लोग होगे शामिल...
भोपाल (जनकल्याण मेल) – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 फरवरी को मध्य प्रदेश के झाबुआ आ रहे है. पीएम करीब 7500 करोड़ की विकास परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित कर आधारशिला रखेंगे. पीएम मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के लाभार्थियों को 1.75 लाख अधिकार अभिलेख के साथ विशेष पिछड़ी जनजातियों की लगभग दो लाख महिला लाभार्थियों को आहार अनुदान की मासिक किस्त वितरित करेंगे. साथ ही पीएम सड़क, रेल, बिजली और जल क्षेत्र से संबंधित अनेक परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे और आधारशिला भी रखेंगे.
विधानसभा चुनाव के दौरान दी गई गारंटी पूरी करने के लिए मध्य प्रदेश आ रहे PM नरेंद्र मोदी सौगातों का पिटारा साथ लेकर आ रहे हैं. पीएम मिशन 29 को लेकर कार्यकर्ताओं में नई उर्जा का संचार करेंगे. साथ ही प्रदेशवासियों को 7500 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात भी देंगे. पीएम झाबुआ में विशाल जनजातीय रैली को संबोधित करेंगे. इस रैली के माध्यम से पीएम MP ही नहीं देशभर के आदिवासी वर्ग के उत्थान के लिए किए गए सरकार के कामों की रूपरेखा रखेंगे. इसके अलावा भविष्य की प्लानिंग की भी जानकारी देंगे. कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के साथ सीमावर्ती राज्य गुजरात और राजस्थान से भी बड़ी संख्या में जनजातीय वर्ग के लोग शामिल होंगे.
पीएम के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा आदिवासी समाज के उत्थान के लिए काम किया है. चाहे पेसा एक्ट कानून हो, आदिवासी गौरव दिवस हो या फिर आदिवासी समाज के क्रांतिकारियों के सम्मान की बात हो. 2023 के विधानसभा चुनाव में जिस तरह से मध्य प्रदेश के आदिवासी समाज ने बीजेपी को आशीर्वाद दिया है. पीएम मोदी गारंटी पूरी करने के लिए झाबुआ आ रहे हैं.