एम्स भोपाल में पहली CZACBICON 2024 कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन

भोपाल (जनकल्याण मेल) कार्यपालक निदेशक प्रोफेसर
(डॉ अजय सिंह) ने आज सेंट्रल जोन एसोसिएशन ऑफ क्लिनिकल बायोकेमिस्ट्स इन इंडिया की (CZACBICON 2024) पहली कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन किया । इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रोफेस (डॉ ) सिंह ने कहा कि इस वर्कशॉप में हुई परिचर्चा से कुछ अच्छी बातें निकलेंगी जिससे पेशेंट केयर को बढ़ावा मिलेगा। एम्स के द्वारा शुरू किया गया सहयोगात्मक शोध की परिकल्पना को महसूस कर वद्यार्थियों एवं शोधकर्ताओं के साथ चर्चा करके युवा मस्तिष्क में उठ रहे सवालों से कुछ नया करने की कोशिश करें। एम्स भोपाल के ट्रांसलेशन मेडिसिन एवं प्रिसिशन मेडिसिन में उपलब्ध सर्वोत्तम क्वालिटी के उपकरणों को देखें और बहुकेंद्रित शोध कार्य करने का प्रयास करे जिससे मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ मिल सके।
इससे पूर्व उपस्थिति का स्वागत करते हुए बायोकेमिस्ट्री विभाग के प्रमुख प्रोफेसर (डॉ ) जगत आर कँवर ने इस सम्मलेन की थीम पर भी प्रकाश डाला। इस सम्मलेन की थीम है क्लिनिकल बायोकैमिस्ट्री में नवाचार और स्वास्थ्य देखभाल में अनुप्रयोग। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सुखेस मुखर्जी, आयोजन सचिव CZACBICON – 2024 ने दिया। वैज्ञानिक सत्र की शुरुआत क्लिनिकल बायोकैमिस्ट्री में नवाचार और स्वास्थ्य देखभाल में अनुप्रयोगों के विषय के साथ हुई। सत्र के मुख्य वक्ता डॉ. डी.एम.वासुदेवन थे। अन्य वक्ता थे डॉ. कन्नन वैद्यनाथन, डॉ. भावना भिमटे, डॉ. के.जी. रघु, डॉ. प्रियादीप दास, डॉ. मिथुन रॉय। कई विद्यार्थियों ने मौखिक प्रस्तुति दी। सम्मेलन में देशभर से 150 से अधिक पंजीकरण हुए। बायोकेमिस्ट्री विभाग स्थापना दिवस भी मनाया। सम्मेलन का पहला दिन एक शैक्षणिक समारोह और उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम और भव्य रात्रिभोज के साथ समाप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button