प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी महा न्याय अभियान के तहत सहरिया परिवार शासकीय योजनाओं से वंछित न रहे- कलेक्टर
जनप्रतिनिधियों के साथ जनमन अभियान के संबंध में बैठक आयोजित..
अशोकनगर [जनकल्याण मेल] प्रधानमंत्री जन मन योजना के तहत जिले में चल रहे सर्वे कार्य के दौरान कोई भी आदिवासी बाहुल्य ग्राम सर्वे से वंछित न रहे। इस हेतु संबंधित अधिकारियों का दायित्व है कि सर्वे कार्य की निरंतर मॉनीटरिंग करते रहे। इस आशय के निर्देश कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी महा न्याय अभियान के तहत बैठक में दिए।
बैठक में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री जन मन योजना के तहत सहरिया परिवार की जनसंख्या,बीपीएल परिवार,जाति प्रमाण पत्र,आधार कार्ड सहित अन्य कार्यो का सर्वे कर प्रपत्र में जानकारी भरी जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि विशेष पिछडी जनजाति समूह को पक्का मकान,बारहमासी पक्की सड़क,नल से जल,स्वास्थ्य एवं शिक्षा सुविधाएं ,रोजगार, मोबाईल टॉवर,शत प्रतिशत विद्युतिकरण एवं शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएं। जिससे उनका आर्थिक,शैक्षिक एवं सामाजिक विकास हो सके। उन्होंने कहा कि आदिवासी बहुल्य क्षेत्रों में नये छात्रावासों के प्रस्ताव शासन को भेजे जाने के निर्देश दिये। साथ ही वन विभाग द्वारा विकसित किय जा रहे वन धन विकास केन्द्र की विस्तृत जानकारी ली एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा नवीन आंगनवाडी केन्द्रों के प्रस्ताव शासन को भेजेजाने निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री द्विवेदी द्वारा जनप्रतिनिधियों को शासन की विभिन्न योजनओं की जानकारी दी गई एवं जनप्रतिनिधियों से अपील की गई की वह सहरिया बस्ती चिन्हित कर शासन की योजनाओ का लाभ दिलाये।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. नेहा जैन,अपर कलेक्टर श्री जी.एस.धुर्वे,एसीईओ जिला पंचायत श्री एन.एस.नरवरिया,डिप्टी कलेक्टर श्री संजय नागवंशी,जनप्रतिनिधि एवं संबंधित जिला अधिकारी उपस्थित थे।