वर्ल्ड वाइड फिल्म प्रोडक्शन ने एक साथ किया 11 फिल्मों का मुहूर्त
वर्ल्ड वाइड फिल्म प्रोडक्शन ने एक साथ किया 11 फिल्मों का मुहूर्त
मुंबई
वर्ल्ड वाइड फिल्म प्रोडक्शन ने एक साथ11 फिल्मों का मुहूर्त किया जिसकी शूटिंग जनवरी 2024 में शुरू होगी। वर्ल्ड वाइड फिल्म प्रोडक्शन वर्ष 2024 का आगाज धमाकेदार अंदाज में करने जा रही है। इस प्रोडक्शन हाउस ने एक साथ 11 फिल्मों का मुहूर्त किया है। इस अवसर पर निर्माता प्रदीप सिंह, प्रतीक सिंह और निर्देशक अजय कुमार झा, राज किशोर सिंह राजू के साथ अभिनेता देव सिंह, रोहित सिंह मटरू, प्रेम सिंह, संगीतकार मुन्ना दुबे, लेखक अरविंद तिवारी समेत कई लोग मौजूद रहे। निर्माता प्रदीप सिंह ने कहा कि 11 फिल्मों का एक साथ मुहूर्त आज तक इंडस्ट्री में पहले नहीं हुआ है।
यह हमारी एक अद्भुत जर्नी की शुरुआत होगी। 11 में हर फिल्म अलग जॉनर का और अलग कलेवर का है। यह दर्शकों को 2024 के मनोरंजन से रूबरू कराएगी। फिल्म को लेकर हम सभी उत्साहित हैं और उम्मीद करते हैं कि हम अपनी फिल्मों के माध्यम से मनोरंजन का नायाब फ्लेवर दर्शकों तक पहुंचा सकेंगे। फिल्मों के नाम हम साथ साथ हैं, साजन चले ससुराल, भाभी जी घर पे हैं, जय माता दी, एक बहु ऐसी भी, मैं सेहरा बांध के आऊंगा 2, स्वर्ग से प्यारा घर हमारा, वाह वाह रामजी क्या जोड़ी है बनाई, ये बंधन है प्यार के 2, दोस्ताना 2 और आंगन की लक्ष्मी 2 हैं।
रवि तेजा की फिल्म 'मिस्टर बच्चन' का पोस्टर रिलीज
मुंबई
दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रवि तेजा की आने वाली फिल्म मिस्टर बच्चन' का पोस्टर रिलीज हो गया है। रवि तेजा पिछले काफी समय से अपनी आने वाली फिल्म 'मिस्टर बच्चन' को लेकर चर्चा में है। इस फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है। पोस्टर में रवि तेजा का शानदार लुक देखने को मिला है।
हरीश शंकर के निर्देशन में बनी फिल्म 'मिस्टर बच्चन' का पोस्टर रवि तेजा ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है। पोस्टर में रवि तेजा ब्लैक टी-शर्ट, ब्राउन जैकेट, ब्लैक शेड्स लगाए बाइक पर बैठे नजर आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए रवि तेजा ने कैप्शन में लिखा, नाम तो सुना होगा..मेरे पसंदीदा अमिताभ बच्चन साहब के नाम वाला किरदार निभाना सम्मान की बात है। यह फिल्म 2024 में रिलीज होगी।
बंगला फिल्म काबुलीवाला में नजर आयेंगे मिथुन चक्रवर्ती
मुंबई
बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती बंगला फिल्म काबुलीवाला में काम करते नजर आयेंगे। गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर की लघु कहानी काबुलीवाला पर वर्ष 1961 में फिल्म काबुलीवाला प्रदर्शित हुई थी। इस फिल्म में बलराज साहनी ने अब्दुल रहमान खान की भूमिका निभायी थी। उससे पहले वर्ष 1957 में प्रदर्शित इसी कहानी पर बनी बांग्ला फिल्म काबुलीवाला में छवि बिस्वास ने रहमत की भूमिका निभाई थी। अब बांग्ला भाषा में बनी सुमन घोष निर्देशित फिल्म काबुलीवाला में मिथुन चक्रवर्ती ने रहमत की भूमिका निभायी है। जिओ स्टूडियो और एसवीएफ द्वारा निर्मित यह फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
मिथुन चक्रवर्ती ने बताया,रहमत का किरदार काफी चैलेंजिग रहा, क्योंकि इससे पहले जिन्होंने यह रोल किया था, वह एक्टिंग के भगवान माने जाते हैं, यानी छवि बिस्वास और बलराज साहनी जी। जब मुझे यह किरदार ऑफर हुआ था तो मैंने मना कर दिया था, क्योंकि मुझमें दम नहीं है कि ऐसे मुकाबले में आगे आऊं। यह मुकाबला नहीं, पर सुमन घोष अड़ गए कि मैं यह फिल्म बनाऊंगा तो आपके साथ ही। इसके बाद बहुत सारी चीजों पर चर्चा हुई कि कैसे करूंगा, कैसे उच्चारण आएगा। फिर मेरा एक दोस्त है कमालउद्दीन खान जो कि अफगानी दोस्त है। वह वास्तव में कुक हैं। उन्होंने मुझे खाना बनाया सिखाया। वह मेरे करीबी दोस्त भी हैं।
मैंने उनको काफी कापी किया है। उनसे काफी प्रेरणा ली है। उनका बोलने का ढंग, क्योंकि उन्हें सांस की बीमारी थी, उसकी वजह से उनकी आवाज कभी-कभी अटक जाती थी। मैं जो बता रहा हूं, उसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी। वो कठिन जर्नी रही। यह कहानी अफगानिस्तान या हिंदुस्तान के बारे में नहीं है। यह प्यार, इमोशन के बारे में है। इमोशन का कोई धर्म या भाषा नहीं होती। काबुलीवाला एक अफगानी पठान और छोटी सी बच्ची मिनी के इमोशन और प्यार की कहानी है। यह कभी नहीं बदल सकती। चाहे जमाना कितना बदल जाए, इंटरनेट मीडिया बदल जाए।