मुख्यमंत्री चौहान ने दिए ठंड के मद्देनजर व्यापक इंतजाम के निर्देश

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समस्त नगरीय निकायों को ठंड के मद्देनजर व्यापक इंतजाम करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि समस्त आश्रय स्थलों एवं सार्वजनिक स्थलों में ठंड से बचाव के लिये अलाव की व्यवस्था की जाए। आश्रय स्थल में नहाने के लिए गर्म पानी, ओढ़ने के लिए रजाई एवं कबंल उपलब्ध कराये जायें। मोबाइल वैन के माध्यम से रात्रि के समय फेरे लगाकर बेघरों को आश्रय स्थल तक सुविधाजनक तरीके से पहुँचाना सुनिश्चित करें। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने विगत दिनों राजधानी के शाहजानी पार्क स्थित रैन बसेरा का निरीक्षण किया था। चौहान ने निर्देशित किया है कि ऐसे नगरीय निकाय जहां स्थाई आश्रय स्थल नही हैं, वहाँ अस्थाई तौर पर किराए के भवन में अथवा खाली पड़े निकाय के अधिकृत किसी भवन में आश्रय स्थल प्रारंभ कर समस्त शहरी बेघरों को आश्रय एवं अन्य राहत प्रदान किया जाना सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री चौहान ने आश्रय स्थल में रुकने वाले हितग्राहियों के मेडिकल चेक-अप की समुचित व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग से समन्वय कर सुनिश्चित करें, आश्रय स्थलों को समय पर किटाणुरहित किया जाना सुनिश्चित किया जाए और महामारी के प्रभावों से निपटने के लिए सुरक्षा के उपायों के संबंध मे हितग्राहियों को जागरूक किया जाना चाहिए। हेल्पलाइन नम्बर एवं आश्रय स्थल में पदस्थ मैनेजर और केयर टेकर के नम्बर सार्वजनिक स्थल पर प्रदर्शित किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए हैं, जिससे शहरी बेघरों को आश्रय स्थल तक पहुंचाने के लिए जनसाधारण की सहभागिता भी हो सके। इस संबंध में नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा समस्त नगरीय निकायों को व्यापक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को वंदे मातरम् उत्सव समिति के पदाधिकारियों ने विधानसभा निर्वाचन में प्रदेश में मिली सफलता के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। समिति के संरक्षक तथा भोपाल विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सुनील पांडे के नेतृत्व में समिति के अध्यक्ष पयोज जोशी, उपाध्यक्ष हेमंत कपूर तथा अखिलेश अर्गल व अन्य सदस्य गण ने समत्व भवन में मुख्यमंत्री चौहान से भेंट की। वंदे मातरम् उत्सव समिति राष्ट्रीय धार्मिक सामाजिक सांस्कृतिक जागरण तथा समाज सेवा की दिशा में सक्रिय संस्था है ।

विधानसभा चुनाव में सफलता के लिए जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और सामाजिक संगठनों में भी दी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को विधानसभा निर्वाचन में प्रदेश में मिली सफलता के लिए जनप्रतिनिधयों, समाजसेवियों, सामाजिक संगठनों ने बधाई दी। इसी क्रम में प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय भोपाल की क्षेत्र प्रमुख ब्रह्मकुमारी अवधेश दीदी तथा साथियों ने भी बधाई और शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री चौहान को ब्रह्मकुमारियों द्वारा विजय के प्रतीक स्वरूप ट्रॉफी भेंट की गई। ब्रह्मकुमारी अवधेश दीदी ने कहा कि प्रदेश में मिली सफलता मुख्यमंत्री चौहान के अथक परिश्रम और सेवा भाव का परिणाम है। उन्होंने मुख्यमंत्री चौहान के यशस्वी और स्वस्थ जीवन तथा उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की। सरिता दीदी और जया दीदी साथ थीं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button