SPG चीफ अरुण कुमार सिन्हा का निधन, गुरुग्राम के अस्पताल में ली अंतिम सांस

नई दिल्ली

देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के चीफ अरुण कुमार सिन्हा का निधन हो गया। वो काफी वक्त से बीमार चल रहे थे। गुरुग्राम के एक निजी अस्पातल में बुधवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। जानकारी के मुताबिक सिन्हा को काफी वक्त पहले पता चला था कि वो कैंसर से पीड़ित हैं। उसका इलाज वो करवा रहे थे, लेकिन कुछ दिनों पहले उनकी हालत ज्यादा खराब हो गई, ऐसे में उन्हें गुरुग्राम के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहां पर इलाज के दौरान ही उनका निधन हो गया।

वहीं करियर की बात करें, तो सिन्हा 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी थे। उनको केरल कैडर मिला था, ऐसे में उन्होंने राज्य में कई अहम पदों को संभाला। चार साल पहले केंद्र सरकार ने उनको वापस बुला लिया और एसपीजी की जिम्मेदारी दी। इस साल मई में उनका कार्यकाल खत्म होने वाला था, लेकिन केंद्र सरकार ने उनको सेवा विस्तार दे दिया।

सिन्हा के करीबी एक अधिकारी ने बताया कि वो केरल में एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस की पोस्ट पर थे। उनके शानदार करियर को देखते हुए केंद्र ने उन्हें दिल्ली बुला लिया। इसके बाद सीधे उनको एसपीजी की जिम्मेदारी दी गई। वो ऐसे अधिकारी थे, जिन्होंने बिना किसी चीज का क्रेडिट लिए हुए शानदार काम किया। वहीं निजी जीवन की बात करें, तो वो झारखंड के हजारीबाग के रहने वाले थे। वो अपने पीछे अपनी पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए।

IPS एसोसिएशन ने जताया दुख
एके सिन्हा के निधन पर आईपीएस एसोसिएशन ने भी दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि एसपीजी डायरेक्टर के निधन से हम सब दुखी हैं। कर्तव्य के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता और अनुकरणीय नेतृत्व हमें सदैव प्रेरित करता रहेगा। हम उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button